whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 8 1720940712 8l8IVw

जयपुर में किडनैप कर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। कार में जबरन डालकर बदमाश ने सुनसान जगह ले जाकर रेप किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। कानोता थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (कानोता) गौतम डोटासरा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- बस्सी निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 12 जुलाई को देर शाम वह पैदल घर जा रही थी। कानोता पुलिया के पास से जाते समय पीछे से एक कार आकर उसके पास रुकी। रास्ते में अकेला पाकर कार सवार ने जबरन उसको पकड़ लिया। कार में डालकर उसका किडनैप कर बदमाश ले गया। सुनसान जगह ले जाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म के बाद सुनसान जगह पर ही आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। जाते समय बदमाश ने उसे अपने मोबाइल नंबर दिए। कानोता थाने में पहुंची पीड़िता ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply