ce266859 829f 442f 8f9b f1dcb3b576071720953697079 1720956935 lVeL29

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं चूरू जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने रविवार को जिला परिषद सभागार में बजट घोषणा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी मंत्री गहलोत ने चूरू में कृषि कॉलेज खोले जाने, गढ़ पीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने, ओम कॉलोनी व रामनगर तिराहा पर आरयूबी निर्माण, रिंग रोड, सरदारशहर डेयरी में सुदृढ़ीकरण व विस्तार कार्य सहित जिले में हुई समस्त बजट घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा व स्वास्थ्य, सड़क, मनरेगा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं की क्रियान्वित के लिए भू खण्ड आंवटन व बजट प्राप्ति के प्रस्ताव तैयार रखें। इसी के साथ बजट घोषणाओं के लिए भूमि की आवश्यकता देखते हुए उपलब्ध भूमि का चिह्नीकरण करें। वहीं, अधिकारी कार्य योजना तैयार करें। इसके लिए साइट विजिट कर स्पष्ट प्लान बनाएं तथा राज्य स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन लें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में किए जाने वाले निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य हमारी प्राथमिकता है। बजट घोषणाओं में आवश्यक टेंडर प्रक्रिया, डीपीआर तैयार करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित करें तथा समयबद्ध रूप से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत, जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, एसपी जय यादव, विधायक हरलाल सहारण, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, चूरू प्रधान दीपचंद खीचड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। भविष्य में ऐसा फिर नहीं हो, इसलिए विषेष ध्यान रखें
बैठक के दौरान डीबी अस्पताल के एमसीएच विंग में शनिवार रात साढ़े तीन घंटे लाइट नहीं होने से प्रसूता व नवजात को काफी परेशानी हुई। इस बात को लेकर बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था सामने आ रही है। इस समय में अगर कुछ हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इस पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल से कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई अव्यवस्था सामने नहीं आए। इसको लेकर आप अस्पताल प्रशासन स्तर पर ही कोई ठोस कदम उठाएं।

By

Leave a Reply