5ea6ddea 51ef 4e61 97fb eec3d06c1d1d 1720968923509 utHmWp

लालसोट थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के केस को चार घंटे में ही सॉल्व कर दिया। पुलिस ने युवक को दौसा से बरामद कर लिया। हालांकि, किडनैपर फरार हो चुके हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना अधिकारी हवा सिंह यादव ने बताया कि, रविवार को दोपहर करीब 12 बजे लालसोट थाना पुलिस को सूचना मिली कि मनकेश मीना (20) नामक युवक को रामपुरा के रास्ते में उसी के पड़ौसी कमलेश मीना सहित करीब आधा दर्जन लोग बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए हैं। इस सूचना के बाद लालसोट थाना पुलिस सक्रिय हुई और जिला स्पेशल टीम (DST) का सहयोग लिया गया। DST और लालसोट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए युवक मनकेश मीना को दौसा में छुड़ा लिया। हालांकि, पुलिस से घिरा देख अपहरणकर्ता फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। लालसोट थाना अधिकारी हवा सिंह यादव ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है। इस पूरे मामले में फिरौती मांगने जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। पीड़ित युवक और अपहरणकर्ता ऑनलाइन गेम खेलते थे और इसी को लेकर उनके बीच कोई विवाद चल रहा था। मनकेश मीना के पिता हीरालाल मीना ने बताया कि उनका बेटा आज खेत में काम करने के लिए गया था और दोपहर बाद बाइक लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में बोलेरो सवार दो-तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 32 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी।

By

Leave a Reply