ब्यावर सदर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। एसपी नरेन्द्र सिंह के निर्देशन में थानाप्रभारी गंगाराम खावा ने टीम का गठन कर अज्ञात चोरों व संदिग्घो पर दबिश देकर रविवार को चौड़ा निम्बड़ी निवासी रवींद्र सिंह (25) पुत्र गोपाल सिंह हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अलग अलग पांच जगहो पर चोरी की वारदात करना कबूल किया। सदर थानाप्रभारी गंगाराम खावा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल RJ 36 SQ 6531 बरामद की है। वही अन्य चार जगहो पर हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को लेकर बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में करीब 06-07 महीने पहले मगना का बाडिया से एक प्लेटिना मोटर साइकिल चोरी की। सिटी थाने के सामने से करीब 03-04 महीने पहले एक एचएफ डीलक्स बाइक चोरी की। 15-20 दिन पहले एक और मोटर साइकिल डिलक्स चोरी की। चांग चिताड़ रोड़ से 6 दिन पहले एक पैशन प्रो मोटर साइकिल चोरी करना कबूल किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से अन्य ओर भी चोरी के खुलासे के प्रयास कर रही है।