कोटा| वैश्य समाज के कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था व वैश्य महासभा के संयोजक हुकुम मंगल ने बताया कि कार्यालय सहायक अभियन्ता नगर उपखण्ड बूंदी में कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जिंदल, अधिशाषी अभियन्ता हरेन्द्र किराड़, सहायक अभियन्ता नवीन नागर पर देवराज गोचर दीपक व अमरजीत सिंह व अन्य 2-3 लड़कों ने हमला किया। सिद्धार्थ के साथ मारपीट की, धमकी दी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।