whatsapp image 2024 07 14 at 230023 1721010535

भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क के अंदर फॉरेस्ट लॉज में देर आग लग गई। आग से लॉज का फर्नीचर और रिकॉर्ड जल गया। आग लगने के सूचना पर मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। केवलादेव नेशनल पार्क के बीच में फॉरेस्ट लॉज होटल अशोका स्थित है। लॉज में मौजूद लोगों ने बताया की शाम करीब 7 बजे होटल में शोर सर्किट हुआ था। शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से होटल का सोफा, फर्नीचर, रिकॉर्ड और AC आग की चपेट में आ गया। जैसे ही आग लगने का पता लगा तो, फॉरेस्ट लॉज के कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल की गाड़ियों को दी। जिसके बाद मौके पर 1 दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन, आग इतनी तेज थी कि एक दमकल की गाड़ी आग पर काबू नहीं पा पाई। जिसके बाद 2 और दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। तब तीन दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि रात 8 बजकर 15 मिनट पर फॉरेस्ट लॉज में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 1 दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया। ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में ऑफिस चलता है। वहीं पास में एक रिसेप्शन है। जहां से आग इससे ठीक बने रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई। आग को फैलता देख दमकलकर्मियों ने अधिकारियों को इसके बारे में बताया। तब सिविल डिफेंस की एक दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के आयुक्त भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेस्ट लॉज के कर्मचारियों से एक्स्वीजीटियर के बारे में पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि फॉरेस्ट लॉज में ऐसा कोई उपकरण नहीं लगा है।

By

Leave a Reply