transfar 105 17209685026693e53648196 whatsappimage20240714at75516pm BbI4bo

पाली | केरिया दरवाजा स्थित श्री बड़ा रामद्वारा (खेड़ापा) में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समरसता वर्ष के अंतर्गत चातुर्मास की शोभायात्रा, अतिथि साधु संतों के ठहरने और कथा पंडाल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल भंडारी ने बताया कि रामधाम खेड़ापा आचार्य प्रवर श्री 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज के पावन सान्निध्य में उत्तराधिकारी गोविन्द राम (शास्त्री) महाराज व संत मंडली सहित चातुर्मास का आयोजन सामाजिक समरसता वर्ष में होगा। चातुर्मास मास के प्रारम्भ में 17 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा दशनामी गोस्वामी समाज स्थल पटेल छात्रावास के पास घरवाला जाव से प्रारंभ होकर पिंजरापोल गोशाला, खेड़ापा बड़ा रामद्वारा, बादशाह का झंडा, सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा, सिंधी कॉलोनी, कुम्हारों का बास होते हुए दशनाम गोस्वामी समाज स्थल (कथा स्थल) पर समाप्त होगी। इमसें मातृशक्ति सिर पर कलश धारण करके चलेगी। महंत सुरजनदास महाराज ने बताया कि श्री बड़ा रामद्वारा (खेड़ापा) के आदि संस्थापक 108 श्री निर्मलदास महाराज के द्वि निर्वाण शताब्दी को सामाजिक समरसता वर्ष समारोह के रूप में मना रहे हैं। चातुर्मास बुधवार से 14 सितम्बर तक होगा।

By

Leave a Reply