दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खड़े गैस में टैंकर में पीछे ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। वहीं ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा रविवार रात 7:30 बजे बांदीकुई (दौसा) में नंदेरा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन गैस का टैंकर कोसी से उदयपुर जा रहा था। नंदेरा के पास टैंकर को साइड में खड़ा करके ड्राइवर टॉयलेट करने उतर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक ड्राइवर रविंद्र (35) पुत्र बृजलाल निवासी झुंझुनूं घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की सहायता से अलवर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे में ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात बंद रहा। मामले की सूचना पर एक्सप्रेस सहायता टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को अलग-अलग किया। क्रेन से दोनों से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया। हादसे में गैस टैंकर का पीछा का हिस्सा भी कुछ क्षतिग्रस्त हुआ।