पाली जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव ‘सुमेरपुर रोड स्थित एक होटल में जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, चुनाव अधिकारी गिरधारीलाल सैन, राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सह सचिव रिजवान अहमद उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनवर हुसैन ने अपने पिछले कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया। चुनाव अधिकारी ने निर्वविरोध चुने गए पदाधिकारियो को शपथ दिलाई। उनके नामों की घोषणा की जिसमें चैयरमेन पद पर शकुर मोहम्मद, अध्यक्ष पद पर इकबाल भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हमीदुद्दीन, उपाध्यक्ष पद पर इरफान नागौरी, महेन्द्र परिहार, विक्रान्त प्रजापत, तुफैल अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश मेवाडा, सचिव जावेद मोतीवाला, संयुक्त सचिव इमरान टॉक, अनिश खान, मोहम्मद मेहबूब, हितेश गेहलोत को बनाया। वही कार्यकारिणी सदस्य विशाल सिंह, शाहरूख खान, शोएब भाटी चुने गए। इसमें चुनाव अधिकारी गिराधारी लाल सैन ने बताया कि जीते हुए सभी पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।