फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई प्रशंसक उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पहुंचे। राजपाल यहां जोधपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि उनका एक समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। जहां वह क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। एयरपोर्ट पर मीडिया के जोधपुर आने को लेकर पूछे सवाल पर कहा यहां जब भी आने का मौका मिलता है ये उनका सौभाग्य है। साल 2024 में अपनी आने वाली मूवी को लेकर कहा कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और उम्मीद है कि उनके दर्शकों को काफी पसंद आएगी। हमेशा दर्शकों का प्यार उन्हे मिलता है। अपने गांव को लेकर कहा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा गांव है जहां उनके माता-पिता रहते हैं। कहा माता-पिता ही भगवान है और उन्हीं की वजह से आज वह पूरी दुनिया देख पाए हैं। महिलाओं को लेकर कहा कि नारी शक्ति हमारे देश कीशान है।