f377de90 0b9a 45bd bf1e f657626a9c201721041292023 1721044413 mPAUh1

चूरू के जिला कलेक्ट्रेट भवन का एक हिस्सा शनिवार रात को गिरने के बाद यहां कर्मचारियों में डर का माहौल है। यहां के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने इस भवन में बैठने से मना कर दिया है। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सोमवार से पेनडाउन हड़ताल शुरू कर दी है। मंत्रालयिक कर्मचारी निर्मल सैनी ने बताया कि फिलहाल बिल्डिंग शिफ्टिंग का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अभी कर्मचारियों ने पेनडाउन हड़ताल शुरू की है। कलेक्ट्रेट के अलग-अलग विभागों को अलग-अलग बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। एडीएम उतम सिंह शेखावत ने बताया कि एडीएम ऑफिस के शिफ्टिंग के लिए तीन भवनों के नाम बताए जा रहे हैं। इसलिए पहले अधिकारी के साथ मौके पर जाकर भवन की लोकेशन देखेंगे। उसके बाद नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। इससे पहले रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत को मंत्रालयिक कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा था।

By

Leave a Reply