अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में युवती को बंधक बनाकर 2 साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर मिठाई में नशीला पदार्थ देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से मामले की शिकायत किशनगढ़ थाने में दी गई है। पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशनगढ़ थाने में पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि 2 साल पूर्व उसकी शादी समारोह में एक युवक से जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। कुछ दिनों बाद वह अपने भाई के घर चली गई। यहां आरोपी युवक के द्वारा उसे फोन कर बुलाया गया। बाद में उसे घुमाने के लिए अपने साथ ले गया। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि आरोपी उसे अजमेर लेकर पहुंचा और एक कमरे में ले जाकर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। पीड़ित ने बताया कि जब उसे होश आया और आरोपी से उसने कहा तो आरोपी ने उसे शादी करने का आश्वासन दिया था। बाद में उसके साथ शराब के नशे में मारपीट की गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे 2 साल तक बंधक बनाकर अपने पास रख लिया। उसके भाई के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर वह उसे जगह बदलकर अपने साथ रखता रहा। घटना के संबंध में परिवार को बताने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। कुछ दिनों बाद उसने आरोपी के पड़ोसियों से मोबाइल लेकर परिवार को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। किशनगढ़ थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।