भीलवाड़ा में देर रात करीब 20 से 25 मिनट हुई मूसलाधार बरसात ने शहर को पानी पानी कर दिया । शहर की अधिकांश सड़के तालाब बन गई । पुराने भीलवाड़ा के मंगला चौक , माणिक्य नगर , रामद्वारा रोड , बस स्टैंड सहित मुख्य बाजारों में आधा-आधा फिट से ज्यादा पानी भरा। बरसात बंद होने के बाद भी करीब आधे से पोन घंटे तक सड़क पानी में डूबी रही हालांकि रात होने के चलते सड़कों पर ट्रैफिक काम था जिससे लोगों को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा । सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद शाम को छिटपुट बूंदाबांदी और देर रात करीब 10 10:15 बजे के बीच 20 से 25 मिनट जमकर बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं चली और बिजलियां भी चमकी । कम देर लेकिन मूसलाधार बरसात से तापमान में भी गिरावट हुई है और आमजन को गर्मी से और उमस से राहत मिली । पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा में गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए देर रात हुई बरसात बड़ी राहत लेकर आई । रात में हुई बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ है और धूप छांव जारी है । आज सुबह से मौसम में बरसात के बाद हल्की ठंडक का असर देखा गया । सुबह से आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी जारी है। शहर में कई स्थानों पर काले बादल छाए हैं तो कई जगह धूप का असर भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर बाद जिले के कई स्थानों पर धीमे से मध्यम बरसात होने की संभावना है।