img20240716125301 1721114698 13T1wl

रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीडी नगर पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक तस्कर को 10 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। तस्कर रतलाम मे डिलेवरी देने आया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात निर्माणाधीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ग्राम बिबडौद मेडिकल कालेज रिंग रोड़ से बाइक क्रमांक RJ35 SM 3155 पर सवार समीर उर्फ उताउल्हा खान (24) पिता रहीम खान पठान निवासी खोरिया रठाज्जना जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को पकड़ा। तलाशी लेने पर इसके पास से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पाई गई। जिसकी किमत लगभग 1 लाख रुपए है। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि प्रतापगढ़ जिले के नौगावां निवासी सलमान खान से लेकर आया है। रतलाम में यह डिलेवरी देना थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में लगी है कि रतलाम में किसे देने आया था। इसके अलावा जिससे एमडी लेकर आया है उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने तस्कर के पास से बाइक व एक आईफोन मोबाइल भी जप्त कर लिया है। डीडी नगर पुलिस ने धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपी रतलाम में एमडी किसी को देने आया था। पूछताछ की जा रही है। जिससे लाया है उसकी भी तलाश की जा रही है। बता दे कि रतलाम में पिछले कई समय से लगातार एमडी की तस्करी की जा रही है। जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed