नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. जयपुर में ट्रक और कार की टक्कर
जयपुर में आज सुबह 6 बजे कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घटना रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर हुई। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल हुए दो घायलों को डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. एक क्लिक से अकाउंट खाली, 3 लाख निकाले
जयपुर में साइबर क्रिमिनल के एक क्लिक करवाकर 3 लाख रुपए अकाउंट से निकालकर ठगने का मामला सामने आया है। महिला ने कॉल कर धोखे से क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए लिंक भेजा था। (पढ़ें पूरी खबर) 3. एसआर स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत
मानसरोवर स्थित एसआर स्वीमिंग पूल में 14 साल के बच्चे के डूबने से उसकी मौत हो गई। 14 वर्षीय अविनाश यादव अपने कुछ साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए पूल पर गया हुआ था। इस दौरान वह पूल में डूब गया। (पढ़ें पूरी खबर) 4. जयपुर समेत 5 शहरों में घर खरीदने की तारीख बढ़ी
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 5 शहरों में लांच की आवासीय स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। ये चौथा मौका है, जब बोर्ड के पास पर्याप्त आवेदन नहीं आए, जिसे देखते हुए आवेदन की अंतिम तारीख को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया। (पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें… 1. परिवार शादी में गया, घर लौटे तो उड़े होश
जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार के लोग शादी समारोह में गए हुए थे। (पढ़ें पूरी खबर) 2. जोधपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई प्रशंसक उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पहुंचे। (पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें… 1. दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण मामले में आया फैसला
अजमेर दरगाह के बाहर भीड़ में भड़काऊ भाषण ‘सिर तन से जुदा’ नारा लगाने के मामले में फैसला आ गया। मामले में 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है, जिसमें खादिम गौहर चिश्ती भी शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. अजमेर में 100 तलवारों से खेलेंगे हाईदौस
मोहर्रम के मौके पर दी सोसाइटी पंचायत अंदरकोटियान की ओर से मंगलवार रात छोटा और बुधवार को दिन में बड़ा हाईदौस खेला जाएगा। डोले शरीफ की सवारी निकलेगी। (पढ़ें पूरी खबर) 3. हाईवे पर चलते टैंकर में लगी आग
दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से उदयपुर की और जाते समय एक कंटेनर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और पलट गया । आग के चलते दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। (पढ़ें पूरी खबर) 4. सीपी जोशी बोले-एक परिवार में 12, दूसरे में 2 बच्चे,ऐसा कब तक चलेगा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के ‘3 से ज्यादा बच्चे तो सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी’ बयान का समर्थन किया है। सीपी जोशी ने कहा- बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए कुछ तो इंतजाम करना चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें… 1. REEL के चक्कर में बांध में कार-बाइक उतार दी
वीडियो REEL बनाने के चक्कर में अलवर के 7 युवकों ने सिलीसेढ़ बांध के पानी में बाइक और कार उतार दी। कई वीडियो बनाए। फिर ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिए। (पढ़ें पूरी खबर) 2. सरिस्का के पास गांव में घुसा लेपर्ड, किया शिकार
अलवर में सरिस्का से लगते सिरावास गांव में मंगलवार सुबह लेपर्ड घुस गया। लेपर्ड को देखकर गांव के लोग डर गए। कुछ लोग घरों की छत पर चढ़ गए। (पढ़ें पूरी खबर) 3. ट्रेन से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग
अलवर शहर में अरावली विहार थाना क्षेत्र के शांतिकुंज अनाज गोदाम के पीछे रेलवे ट्रैक पर करीब 35 साल का युवक ट्रेन से कट गया। जिसका धड़ पूरी तरह अलग हो गया। (पढ़ें पूरी खबर) 4. बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर लोगों ने लगाया जाम
बयाना की सेडवाली कॉलोनी में जल भराव की समस्या से परेशान लोगों ने बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे स्थित कस्बे के लाल दरवाजा चुंगी बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। (पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1. उदयपुर में एलिवेटेड रोड का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से स्वीकृति
उदयपुर शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) की गाइडलाइन के अनुसार इसका निर्माण कर सकते है। हाईकोर्ट की स्वीकृति के बाद अब उदयपुर का यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा। (पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1. अमेरिका की महिला की कोटा में मौत
यूएसए अमेरिका मूल की महिला की कोटा में मौत हो गई। पेट और फेफड़ों में पानी भरने पर उसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। महिला ने कोटा आकर कोर्ट मैरिज की थी। (पढ़ें पूरी खबर) 2. एक करोड़ की नशे की खेप पकड़ी
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चित्तौड़गढ़-कोटा-जयपुर हाईवे पर ट्रक से नशे की खेप (डोडा चूरा) पकड़ी है, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ के आस-पास बताई गई। (पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें… 1. सीकर में 19 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
सीकर में आज सुबह से घने बादल छाए रहे। 11 बजे बाद सीकर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो 19 जुलाई तक जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. पति-पत्नी ने युवकों को झांसे में लिया, लाखों रुपए हड़पे
सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में विदेश में नौकरी के नाम ठगी का मामला सामने आया है। पति-पत्नी ने 2 युवकों से 1.33 लाख रुपए ऐंठ लिए लेकिन विदेश नहीं भेजा। (पढ़ें पूरी खबर) 3. मूर्ति स्थापना कराने गया था परिवार, घर में चोर घुसे
सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवार गांव से बाहर रिश्तेदारी में मूर्ति स्थापना के प्रोग्राम में गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया। (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1. बाइक के साथ महंगी साइकिल की चोरियां
बीकानेर शहर में बाइक चोरी की हर रोज दो-तीन घटनाओं के बाद अब साइकिल चोरी वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर में जगह-जगह खड़ी महंगी साइकिल चोरी होती है और बाजार में बेच दी जाती है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है (पढ़ें पूरी खबर) 2. सोमलसर की सरपंच प्रियंका सारण पहुंची दिल्ली
नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोमलसर की सरपंच प्रियंका सारण शी रिप्रेन्ट्स 2024 में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंची। जहां संघर्ष, चुनौतियां, प्रशासनिक प्रबंधन, राजनैतिक पकड़, वित्तीय संयोजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
