सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में फतेहपुर रोड पर शादी समारोह में टेंट का काम करने दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया।। युवक को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां भी मौके पर पहुंचे। सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि सीकर में वार्ड 62 और 63 के नजदीक स्थित साद मस्जिद एरिया में रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा (30) की करंट लगने से मौत हो गई। जो शादियों में टेंट लगाने का काम करता था। आज किसी शादी समारोह में वह टेंट का काम कर रहा था। इस दौरान लाइट और पंखे की वायरिंग करते समय इसके करंट आ गया। करंट आने के बाद मोहम्मद मुस्तफा को अस्पताल लाया गया। जहां मोहम्मद मुस्तफा को मृत घोषित कर दिया गया। मुस्तफा गरीब परिवार से हैं। 2 साल पहले उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी थी। इसके एक बेटा और एक बेटी भी है।