pali02 1721109800

पाली में एक 28 साल के युवक की हादसे में मौत हो गई। वह अम्बेडकर सर्किल के निकट एक शॉप के बाहर टीन शेड लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान नीचे गिरकर घायल हो गया। सिर में गहरी चोट लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल पाली शहर के मणि नगर निवासी 28 साल का रघुवीर पुत्र महेंद्र गांचा अम्बेडकर सर्किल के पास सोमवार को एक शॉप के बाहर टीन शेड लगा रहा था। इस दौरान नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के दौरान छुट्‌टी दे दी गई। अंदरुनी चोट लगने के कारण घर जाकर खाना खाने के दौरान उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मां का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक शादीशुदा था। उसकी अचानक मौत होने से हॉस्पिटल परिसर में उसकी मां रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वह बार-बार बेटे से मिलवाने की बात कह रही थी। उसके बेटे के साथ ऐसा हादसा कैसे हो गया। इसको लेकर उसे यकीन नहीं था। महिला को अन्य परिजन यहां संभालते नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।

By

Leave a Reply