जोधपुर में घरों और पार्किंग में खड़े वाहन चोरों के निशाने पर है। एक ही दिन में जोधपुर वेस्ट के दो अलग-अलग पुलिस थानों में इस संबंध में मामले दर्ज हुए है, जिसमें एक एसयूवी गाड़ी और दूसरा मामला बाइक चोरी का है। चोरी की दोनों घटनाएं अलग-अलग दिन हुई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। शास्त्री नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संजय सी कॉलोनी निवासी तोसिफ खाने ने थाने में अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह परिजन से मिलने एमडीएम हॉस्पिटल गया था। वहां पार्किंग से उसकी बाइक को चोरी हो गई। इधर, भगत की कोठी पुलिस थाने में हनुमान मंदिर पीछे रहने वाले राजेश गौड ने थाने में अपनी एसयूवी गाड़ी चोरी का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी को अज्ञात चोर महावीर नगर से 14 से 15 जुलाई के बीच चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों की चोरी के मामलों को दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जिससे कि बाइक व गाड़ी चोरों के बारे में जानकारी मिल सकें।