tdgyhfgkgyuf 1721132659 m5WV3q

जयपुर में बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। घर के पास बदमाशों ने हमला कर चेन तोड़ ली। चेन स्नेचिंग के दौरान बुजुर्ग महिला के गले में चोट लग गई। बजाज नगर थाने में पीड़िता के पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SI रामोतार ने बताया- जय जवान कॉलोनी द्वितीय निवासी रामदयाल गोयल (64) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी पत्नी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की। सुबह करीब 7 बजे उनकी पत्नी गौशाला से वापस घर लौट रही थी। घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से हमला किया। गले पर झपट्टा मारकर बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। छीना-झपट्टी के दौरान गले में चोट आने से वह घायल हो गई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

By

Leave a Reply