whatsapp image 2024 07 09 at 173650 1721135964 aQlbvJ

भगत की कोठी से न्यू तिनसुखिया के लिए 4 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से चलेगी। इस रुट पर एक्सट्रा यात्री होने के कारण रेलवे ने स्पेश्यल ट्रेन चला रहा है। इस ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 11 सेकेंड स्लीपर, 08 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होगे। कामाख्या, गोरखपुर आदि स्टेशन से होकर चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05919, न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22.07.24 से 12.08.24 तक (04 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को न्यू तिनसुखिया से 12.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 07.15 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 05920, भगत की कोठी- न्यू तिनसुखिया साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.24 से 16.08.24 तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से 05.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.00 बजे न्यू तिनसुखिया पहुॅचेगी। यह रहेगा रुट यह रेलसेवा मार्ग में शिमलगुडी जं., मरियानी ज., फरकाटिंग, डिमापुर, दीफू, लमडिंग, होजाई, चापरमुख, जगी रोड, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, बरपेटा रोड, न्यू बंगाईगांव, फकिराग्राम, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुडी, आलुआबाडी रोड, किशनगंज, बारसोई, आजमनगर रोड, कटिहार, नवगछिया, खगडियां, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादूरगढ, रोहतक, जीन्द, नरवाना, टोहाना, जाखल, बरेटा, बुढलाडा, मन्सा, मौड, बठिण्डा, मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ, पीलीबंगा, सूरतगढ, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नोखा,नागौर, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

By

Leave a Reply