रैयाना| मादलदा गांव में सोमवार को मन बुनकर ने अपने पुत्र की स्मृति में सरकारी व निजी स्कूल के 364 विद्यार्थियों को टिफिन और पेन वितरित किए। साथ में प्रसाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को मन बुनकर का आकस्मिक देहावसान हो गया था, जो कक्षा 8वीं का विद्यार्थी था।

By

Leave a Reply

You missed