1000061802 1721177966 YpnprP

सीकर में शांति नगर स्थित एलबीएस स्कूल के एक नाबालिग स्टूडेंट ने हॉस्टल में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट का शव हॉस्टल में फंदे से झूलता हुआ मिला। स्टूडेंट पिछले 4 साल से स्कूल के हॉस्टल में ही रह रहा था। परिजनों के आरोप है कि स्टूडेंट के साथ प्रार्थना सभा में मारपीट की गई थी और लगातार उसे पनिशमेंट दी जा रही थी। मृतक स्टूडेंट मोहित (17) निवासी सालासर, चूरू का रहने वाला था। मोहित 12वीं क्लास में पढ़ता था और साइंस का स्टूडेंट था। मंगलवार रात को स्टूडेंट के सुसाइड करने की सूचना परिजनों को दी गई और शव एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। स्टूडेंट के मामा अशोक कुमार का आरोप है कि स्टूडेंट की मौत स्कूल में हुई मारपीट की वजह से हुई है। स्कूल वाले अब इस घटना को छुपा रहे हैं। मोहित के साथ मंगलवार को सुबह प्रार्थना सभा में स्कूल के स्टाफ द्वारा मारपीट की गई थी और उसे मुर्गा बनाया गया था। मोहित अपने परिजनों से फोन पर बात करना चाह रहा था लेकिन स्कूल के स्टाफ ने उसे बात करने नहीं दी। मोहित ने अपने क्लास के एक स्टूडेंट से परिजनों से बात करने के लिए फोन व सिम कार्ड भी मांगा था। लेकिन इस बात का पता स्कूल के मैडम को चल गया जिसके बाद उसकी और पिटाई की गई। मारपीट से परेशान होकर स्टूडेंट ने हॉस्टल में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply