32d129f3 5ce3 4e8b b72f 2900a62ab1bd1721188823912 1721197366 ZrJKLG

सिरोही जिले में मंगलवार की रात 2:00 बाद बजे हवा के तेज झोंके के साथ ही बारिश शुरू हुई। आधे घंटे तक हुई तेज बरसात के बाद रिमझिम बारिश का दौर सुबह करीब 6:00 तक चलता रहा। बुधवार सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान जिले में सबसे अधिक बरसात सिरोही में 36mm और सबसे कम शिवगंज में 0mm दर्ज की गई। इस साल की सबसे अधिक बरसात माउंट आबू में बुधवार सुबह 8:00 बजे तक 280mm में दर्ज की जा चुकी है। कलेक्टर कार्यालय के अनुसार बुधवार सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 20 mm, आबू रोड में 26mm, रेवदर में 27mm, सिरोही में 36mm, पिंडवाड़ा में 34mm, शिवगंज में 0 तथा देलदर में 20mm बरसात दर्ज की गई, इस वर्ष सबसे अधिक बरसात माउंट आबू में 280, रेवदर में 270 आबूरोड में 176 सिरोही में 116.5 पिंडवाड़ा में 136 पॉइंट 8 शिवगंज में 74 और देलदर में 98mm बरसात दर्ज की जा चुकी है। जिले में अब तक औसत के अनुसार देखा जाए तो माउंट आबू और आबू रोड में 17%, रेवदर में 36% सिरोही में 17% पिंडवाड़ा में 19% शिवगंज में 13% और दिलदार में 10% बारिश दर्ज की जा चुकी है, बुधवार सुबह करीब 8:00 बजते ही लोगों ने सूर्य देव के फिर से दर्शन किए। दूसरी तरफ देखा जाए तो आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से बुधवार सुबह 8:00 बजे बाद एक अलर्ट मैसेज जारी किया गया है। जिसमें कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि अगले 3 घंटों में बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सांचोर, सिरोही में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

By

Leave a Reply

You missed