1 1721204458 3Aajtw

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल कॉलेजों को सीट की डिटेल्स जारी करने के लिए कहा है। इसके लिए 20 जुलाई तक का समय दिया गया है। कॉलेजों को MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ये डिटेल्स जमा करनी होगी।

MCC देश में 12वीं के बाद मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET UG एग्जाम के आधार पर काउंसलिंग कंडक्ट करती है।

सरकार ने कहा था- जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी काउंसलिंग
केंद्र सरकार ने 6 जुलाई को कहा था कि जुलाई के तीसरे हफ्ते से NEET की काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।, वहीं NEET विवाद पर 18 जुलाई को CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।

5 चरणों में होती है काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में 5 चरणों में होती है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट अलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है।

neet ug 21720251343 1721203430

2 बार काउंसलिंग पर रोक से इनकार कर चुका है सुप्रीम कोर्ट
11 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 20 जून को एक और याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से दोबारा इनकार किया था।

काउंसलिंग से मिलता है MBBS, MDS कोर्सेज में दाखिला
NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में दाखिला मिलता है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यानी NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट घोषित किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की। फिर ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया।

संशोधित रिजल्ट जारी होने के NEET UG टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET स्टेकहोल्डर्स से मांगा था जवाब
NEET विवाद पर स्टेकहोल्डर्स ने कोर्ट के आदेश पर 10 जुलाई की देर शाम को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने NEET विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स – NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी।

neet 1720679926
1720676080

38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं।

1720673408

एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए याचिका दायर हुई
NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया।

CBI कस्टडी में रहेंगे पेपर लीक में गिरफ्तार हुए 13 आरोपी
पटना हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को NEET मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों को CBI की कस्टडी में भेज दिया है। पेपर लीक मास्टरमाइंड का करीबी रॉकी से भी कस्टडी में पूछताछ की जाएगी।

CBI ने एक ही नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई को NEET पेपर लीक केस में आरोपी गंगाधर गुंडे को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि CBI ने गंगाधर को गलत पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया था।

CBI ने बिलकुल एक जैसे नाम होने की वजह से एन गंगाधर अप्पा की जगह गंगाधर गुंडे को 27 जून को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, NEET पेपर लीक केस में ही महाराष्ट्र के लातूर से एन गंगाधर अप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसे बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया था।

7 1721205999
neet 2024 1721034691
graphic 4 1720433756
2 1 1720610036

Leave a Reply