untitled design 2024 07 17t184646551 1721222321 zv2CKA

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बुधवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौ माता को राष्ट्र माता बनाए जाने का आह्वान किया। साथ ही सभी गौशालाओं की गौमूत्र व गाय के गोबर के माध्यम से स्वावलंबी व आर्थिक सशक्तिकरण करने की दिशा में कार्य करने की मांगों को लेकर 39 सूत्रीय ज्ञापन सौंपाl उन्होंने बताया कि गाय भारत की व हम सभी की आत्मा हैl भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में गौमाता का विशेष योगदान रहेगाl उन्होंने बताया- राज्य में अधिकृत वित्त पोषित गौशालाओं की संख्या लगभग 3,500 है, जिनके पास कुल गौवंश लगभग 13लाख के आस पास है l उसका गोबर एक दिन में प्रति गाय से लगभग 10 किलोग्राम निकलता है, जो एक दिन में 1करोड़ 30 लाख किग्रा होता है l इस गोबर की मात्रा का यदि उच्च गुणवत्ता का खाद तैयार किया जाये तो इसको ₹ 10/- प्रति किग्रा की दर से बेचा जाए तो राज्य सरकार को 47अरब 45करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति होगीl
अतुल गुप्ता ने बताया कि गौशालाओं की गौमूत्र व गाय के गोबर के माध्यम से स्वावलंबी व आर्थिक सशक्तिकरण करने की दिशा में आगामी समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी शंकराचार्य, प्रमुख गौ भक्त, राज्य नायक, राष्ट्र नायक व अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद रहेंगे l 39 सूत्रीय ज्ञापन में यह रहें मुख्य पॉइंट

By

Leave a Reply

You missed