सीकर| नवलगढ़ रोड स्थित रॉयल रेजिडेंसी निवासी 15 वर्षीय छात्र मिहिर चौधरी पुत्र अजय कुमार बुधवार को बिना बताए घर से निकल गया। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मिहिर 11वीं का छात्र है। वो बुधवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच बिना बताए घर से निकल गया था। पुलिस तलाश में जुटी है। छात्र के बारे में थाने के नंबर 01572 – 252200 पर सूचित किया जा सकता है।

By

Leave a Reply

You missed