bea72ab0 8d08 4f2c 875c 07d263e1f6531721281929070 1721282876 tg4NaT

स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश एटीएम उखाड़कर ले गए। बुधवार रात करीब ढाई बजे हुई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर स्कॉर्पियो गाड़ी और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी के निर्देश पर थाना स्तर पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और वारदात का पता लगने के बाद से ही नाकाबंदी करवाई गई। घटना हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र की है। रावतसर थाना अधिकारी वेदपाल ने बताया की सुबह पुलिस को सूचना मिली की पल्लू रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़ कर ले गए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया। बैंक कर्मियों को दूरभाष पर सूचना देकर बैंक खुलवाया। बैंक खुलवाने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तो उसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आई है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश सवार थे। जो 4 मिनट के अंदर ही एटीएम को जंजीर के सहारे से उखाड़ कर उसे अपने साथ ले गए। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि एटीएम में करीब 16 लाख रुपए थे जिन्हें बदमाश अपने साथ ले गए। हालांकि पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मी अभी अपने तकनीकी सिस्टम और अन्य से एटीएम में कुल कितनी राशि थी उसकी जानकारी देंगे। पुलिस फिलहाल स्कॉर्पियो गाड़ी और बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान विकास सांगवान ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया है। जो बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

By

Leave a Reply

You missed