sghjgjfg 1721282876 FBwHgZ

जयपुर में इमोशनल ब्लैकमेल कर एक युवक से 7 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जीवन साथी ऐप साइड पर युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। हनी ट्रेप में फंसाने की धमकी देकर युवती उसको टॉर्चर करने लगी। मुहाना थाने में पीड़ित युवक ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SI छगनलाल ने बताया- खैरथल तिजारा निवासी 30 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह दिल्ली में कर सहायक के पद पर कार्यरत है। जॉब लगने के बाद शादी के लिए जीवन साथी ऐप पर शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा था। दिसम्बर-2023 में रुबी (बदला हुआ नाम) की लड़की से जीवनसाथी ऐप पर बात हुई। दोनों के बीच मोबाइल कॉल पर बातचीत होना शुरू हो गई। बातचीत में रुबी ने खुद को सीकर के सरकारी स्कूल में टीचर होना बताया। जनवरी-2024 में जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। कई जगहों पर दोनों घूमने गए। होटलों में साथ ठहरने पर कभी शारीरिक संबंध नहीं बने। 5 महीने बाद मांगने लगी रुपए
30 जून को रुबी ने पिता के बीमार होने पर रुपयों की जरूरत होने का मैसेज किया। इलाज के लिए रुबी को ऑनलाइन 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद ही मां के बीमार होने की बताया। बीमार माता-पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना बता इलाज के लिए पैसे मांगे। इमोशनल ब्लैकमेल करने बोलती- आप मेरे होने वाले पति है। अब मेरी मदद नहीं करोंगे तो कब करोंगे। इमोशनल ब्लैकमेल कर अलग-अलग समय में खुद और परिचितों के अकाउंट में ऑनलाइन 6 लाख 67 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी
बातचीत के दौरान रुबी ने बताया- फैमिली प्रोब्लम के कारण मामा ने सुसाइड कर लिया। उसकी छोटी बहन को गले का कैंसर है, जिसका इलाज चल रहा है। छोटा भाई वेंटिलेटर पर है। इस तरह की बातें कर टॉर्चर करने लगी। आरोप है 10 जुलाई को घर पहुंचकर शादी करने का दबाव बनाने लगी। शादी नहीं करने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पता करने पर रुबी की सरकारी जॉब नहीं होना सामने आया। उसके बाद से ब्लैकमेल कर लगातार धमकाने लगी। परेशान होकर पीड़ित ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया।

By

Leave a Reply

You missed