राजभवन के क्वार्टर में रहने वाली मानसिक रुप से कमजोर गुमशुदा महिला को पुलिस टीम ने 72 घंटे में ढूंढ निकाला। सैकड़ों CCTV फुटेजों को खंगालते हुए पुलिस टीम ने गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से महिला को सुरक्षित ढूंढ लिया। राज्यपाल ने पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है। DCP (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- उत्तर प्रदेश निवासी रामप्रताप सिंह ने मानसिक रुप से कमजोर अपनी पत्नी की गुमशुदगी सोडाला थाने में दर्ज करवाई थी। वह राजभवन के क्वार्टर में परिवार सहित रहते है। राजभवन में टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। 14 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे घर से बिना बताए निकली उसकी पत्नी वापस घर नहीं लौटी। SHO (सोडाला) सुरेन्द्र सिंह ने नेतृत्व में कॉन्स्टेबल गणेशराम और श्याम नगर थाने के कॉन्स्टेबल अजयपाल की टीम का गठन किया गया। जयपुर शहर के सैकड़ों कैमरे खंगालने के साथ ही बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले गए। जयपुर रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज में लापता महिला अलकनंदा ट्रेन में बैठती दिखाई दी। पुलिस टीम तुरंत रवाना होकर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां लगे CCTV फुटेजों को चेक करने पर महिला के वहां नहीं उतरने का पता चला। गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन जाकर कैमरों को चेक किया गया। CCTV फुटेज में महिला के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरने का पता चला। तलाश करने पर महिला गंगापुर सिटी रेलवे जंक्शन पर एक बैच पर बैठी मिली। महिला को सुरक्षित जयपुर लाकर पुलिस टीम ने परिजनों को सौंप दिया। DCP (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- पुलिस टीम की जानकारी में आया कि गुमशुदा महिला ने सोने-चांदी के गहने पहने हुए थे। जिसके चलते उनके साथ अनहोनी की आंशका भी थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर महज 72 घंटों में गुमशुदा महिला को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस टीम के अच्छे काम को देखकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने निवास पर बुलाकर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।