राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 21 जुलाई 2024 से आयोजित की जाने वाली अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पाली की 20 सदस्य क्रिकेट टीम RCA लेवल-1 कोच रवि प्रकाश तुगारिया और जिला क्रिकेट संघ पाली के कोच मोहम्मद असलम की ओर से चयनित की गई। यह टीम बीकानेर में अपने लीग मैच खेलेगी। पाली की टीम अपने मैच जैसलमेर, जोधपुर, बांरा, टोंक के खिलाफ खेलेगी। जिला क्रिकेट संघ पाली के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि पाली अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य निम्नलिखित हैं। महेश ढाका (कप्तान), मोहम्मद अयान (उप कप्तान), काव्यांश राजपुरोहित, चंद्रपाल सिंह, मनन चौहान, नमन कच्छावा, रोहित बंजारा, कमलेश चौधरी, यशपाल सिंह, हितेश प्रजापत, अरविंद कुमावत, खुशवीर ओड, रुद्रांश, मानव तुनगरिया, नरेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, हर्ष दगदी आदि हैं। टीम के मैनेजर और कोच रवि प्रकाश होंगे। पाली की टीम बीकानेर के लिए 20 जुलाई को ट्रेन से रवाना होगी। जिला क्रिकेट संघ के सलीम मोतीवाला, मनहर भाटी, पारस चौधरी, शेर सिंह, मोहम्मद महबूब राजा, मोहम्मद असलम और सभी सदस्य और पदाधिकारी ने टीम को शुभकामना दी।