श्रीगंगानगर जिले के गांव 23 जैड में पुलिस ने एक व्यक्ति को 200 नशीले कैप्सूल सहित गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी गांव मटीली राठान का रहने वाला है। वह नशे का आदी है और अपने उपयोग के लिए ही नशीले कैप्सूल लेकर आया था।
इसी दौरान पुलिस को युवक के नशीली कैप्सूल लेकर इस इलाके में आने की सूचना मिली। इस पर हेड कॉन्स्टेबल सतपाल मौके पर पहुंचे। आरोपी पैदल ही नशीले कैप्सूल लेकर आ रहा था। तलाशी ली तो उसके पास 200 नशीले कैप्सूल मिले। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम जसवंत पुत्र दलजी तसिंह है और वह गांव मटीलीराठान का रहने वाला है। उसने बताया कि वह खुद नशा करता है और इसी कारण वह ये नशीले कैप्सूल लेकर आया है। उसे नशा सप्लाई करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने कैप्सूल कब्जे में ले लिए हैं। मामले की जांच एएसआई बाबूखान को दी गई है।
