whatsapp image 2024 07 19 at 122150 1721374701 7eRMZA

हर साल की तरह इस साल भी अगस्त माह बच्चों के सिनेमा से गुलजार होने जा रहा है। एक तरफ होगी गुदगुदाती, हंसाती, रुलाती, सिखाती फिल्में और दूसरी तरफ रंगों और भावो से सरोबार बाल चेहरे। मौका होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का। फेस्टिवल शहर के 10 से ज्यादा स्कूल्स ओडिटोरियम में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित होगा।
इसके लिए आयोजक संस्था ने शुक्रवार को नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी की है। इसमें 19 देशों की 36 फिल्में शामिल की गई है। फेस्टिवल के फाउंडर और मैनेजिंग ट्रस्टी हनु रोज ने बताया कि 23 फिल्में आर्यन इंटरनेशनल चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर में और 13 फिल्में सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में चयनित हुई है। ये फिल्में 35 देशों से प्राप्त 547 फिल्मों में से देश विदेश के ख्यातनाम जूरी सदस्यों की ओर से चुनी गई है।
इन फिल्मों में फीचर फिक्शन फिल्में, डॉक्युमेन्ट्री फीचर, शार्ट फिल्म, मोबाइल फिल्म, वेब सीरीज, एड फिल्म आदि श्रेणियों की फिल्में है, जो फेस्टिवल के दौरान बच्चों को दिखाई जाएगी। फेस्टिवल के दौरान देश विदेश के फिल्मकार बच्चों के साथ फिल्म मेकिंग से लेकर अनेक शिक्षाप्रद मुद्दों और विषयों पर चर्चा करेंगे। इन फिल्मों में रूस से एलेक्जेंडर गैलिबिन द्वारा निर्देशित माई हॉरिबल सिस, चेक गणराज्य से इवो माचरसेक द्वारा निर्देशित सीक्रेट्स ऑफ एन ओल्ड गन २, स्पेन से एंटोनियो रोड्रिगेज कैबल द्वारा निर्देशित एंड ऑफ ट्रिप – सहारा, तुर्की से मेहमत अली कोनार द्वारा निर्देशित व्हेन द वॉलनट लीव्स टर्न येलो,
वियतनाम से हुएन थू माई द्वारा निर्देशित ए फ्रैजाइल फ्लावर (डोआ होआ मोंग मानह), पाकिस्तान से उमैर नासिर अली द्वारा निर्देशित नायाब शामिल है।

By

Leave a Reply

You missed