विधानसभा में पूर्व यूडीएच मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन एकल पुरुष को भी दिए जाने का मुद्दा उठाया। इस सवाल के सामने आते ही विधानसभा में सभी लोग मुस्कुराने लगे। कृपलानी ने जो अभी कुंवारे पुरुष है, उनको भी कनेक्शन देने की बात कही। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी चुटकी लेते हुए बोले कि जो अभी कुंवारे हैं, वह आगे शादी नहीं करेंगे, इस शर्त पर देना है क्या? विधायक कृपलानी के सवाल पर जवाब देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले रसोई गैस कनेक्शन अभी सिर्फ पात्रता रखने वाली महिलाओं को ही दिया जाता है लेकिन आगे यह बात पहुंचाई जरूर जाएगी। विधायक बोले – पुरुष ही पुरष का ध्यान नहीं रखेगा तो कौन रखेगा विधानसभा सदन 16 सत्र 2 में पूर्व यूडीएच मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से पूछा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई कनेक्शन किनको दिए जा रहे हैं। इस पर मंत्री गोदारा ने कहा की रसोई गैस कनेक्शन ऐसी गरीब महिलाएं, जो उज्जवला कनेक्शन के पात्रता को पूरा करती है, उन्हीं को दिया जा रहा है। इस पर विधायक कृपलानी ने मंत्री को कहा कि आप पुरुष हो और पुरुषों का ध्यान एक पुरुष नहीं रखेगा तो कौन रखेगा। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह सरकार गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दे रही है। इस तरह एकल गरीब पुरुष को भी उज्जवला गैस कनेक्शन देना चाहिए। क्या इस बारे में सरकार विचार रखती है? इस पर मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आज के समय में यह प्रश्न प्रासंगिक है। पहले जॉइंट फैमिली हुआ करती थी, लेकिन अब फैमिली न्यूक्लियर हो गई है। एकल परिवार हो चुका है और उसमें भी एकल पुरूष होने लगे हैं। पहले भी यह मुद्दा उठाया गया है। सभी इसी बारे में चर्चा भी करते हैं लेकिन हम केंद्र के नियमों से बंधे हुए हैं। उन्होंने विधायक कृपलानी को कहा कि केंद्र में आप तीन बार जा चुके हैं आप भी प्रयास कर लीजिए। इसका लाभ जरूर मिलेगा। विदुर और कुंवारों को मिले गैस कनेक्शन विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने कहा कि आप केंद्र के नियमों से बंधे हैं, लेकिन किसान सम्मान निधि भी तो भारत सरकार की है। लेकिन उसमें भी राज्य सरकार एक्स्ट्रा 6000 रुपए दे रही है। उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की है लेकिन इसमें भी 450 रुपए राज्य सरकार कर चुकी है। एकल पुरुष जो विदुर है या जो कुंवारे हैं, उनको गैस कनेक्शन दिया जाना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी जो कुंवारे हैं, आगे वह शादी नहीं करेंगे, इस शर्त पर कनेक्शन दिया जाना है क्या? इसके आगे मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि भविष्य में इस बात को आगे पहुंचाई जाएगी। आपने यह समसामयिक विषय पर मुद्दा उठाया, उसके लिए आपको धन्यवाद। इस पूरे प्रश्न और जवाब के दौरान सदन में हंसी के ठहाके सुनने को मिले। इस विषय को उठाने पर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट अभी आ गई।