माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में हुई टेक्निकल परेशानी की वजह से दुनियाभर में एयरलाइन, टीवी टेलीकास्ट और बैंकिंग सेक्टर में गड़बड़ी शुरू हो गई है। इसके बाद एयरलाइंस ने फ्लाइट्स के संचालक को कुछ देर के लिए होल्ड कर लिया है। इसकी वजह से अब आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, शुक्रवार दोपहर अचानक माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई। जिसके बाद एयरलाइन कंपनियों के काउंटर पर लगे कंप्यूटर ठप हो गए। इसकी वजह से फ्लाइट्स का संचालन रोकना पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत देश के अलग-अलग राज्यों में जाने वाली 6 से ज्यादा फ्लाइट्स के संचालक को फिलहाल रोक दिया गया है। जिसकी वजह से 1500 से ज्यादा यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ रहा है। चेक इन और बोर्डिंग पास में परेशानी आ रही बता दें कि सर्वर ठप होने के बाद एयरलाइन कंपनी द्वारा पैसेंजर के बोर्डिंग पास और चेक इन जैसी प्रक्रिया में समस्या आ रही थी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा मैन्युअल बोर्डिंग पास और चेक इन की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन फिलहाल बेपटरी हुई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है।