cde46031 7ff5 4800 a89c bfd36ff104311721374977381 1721384936 d10FjJ

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित उदयपुर हाईवे कट के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उदयपुर हाईवे कट स्थित प्रतीक होटल के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव की पहचान कांटल निवासी रतन सिंह पुत्र करण सिंह सोलंकी के रूप में की है और शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल में बुलवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

By

Leave a Reply