efffddb7 474d 4165 b16e c403534e62371721384029814 1721389889 qotu0z

चूरू में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की मौत का सदमा सह नहीं पाया। व्यक्ति ने पत्नी की मौत के कुछ ही घंटे बाद ट्रेन के आगे कूदकर खुद भी जान दे दी। पत्नी की मौत आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। जिसके बाद से ही पति सदमे में था। मामला राजलदेसर थाना क्षेत्र का है। ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत
राजलदेसर थाने के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि वार्ड 23 निवासी महिला संतोष रैगर (43) संतोष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसको मिर्गी के दौरे आते थे। संतोष रैगर सुबह साढ़े 9 बजे सब्जी लेने घर से निकली थी। राजलदेसर प्लेटफॉर्म के पास प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। संतोष रैगर की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। एएसआई ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे राजेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सदमा नहीं झेल पाया पति
एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि घर में परिवार के लोग मृतक महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पत्नी की मौत का सदमा पति बाबूलाल रैगर (50) नहीं सह पाया और दोपहर 2 बजे बीकानेर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के आगे कब्रिस्तान के सामने कूदकर जान दे दी। पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। एएसआई ने बताया कि बाबूलाल के शव की शिनाख्त परिवार में ही उसके भाई ने की है। हादसे की सूचना के बाद जीआरपी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को राजलदेसर के अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है, जहां रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

You missed