जोधपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिलावटी मसाले को लेकर कार्रवाई की गई। टीम ने बासनी स्थित आरडीके फूड प्रोडक्ट पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर का बड़ा स्टॉक मिला। प्रारंभिक तौर पर जांच करने पर मिलावट होने की आशंका हुई। इसके चलते RDK फूड प्रोडक्ट से 1900 किलो मिर्च पाउडर, 470 किलो हल्दी पाउडर और 520 किलो धनिया पाउडर को जब्त किया गय। इन मसालों को जब्त करके सैंपल लिए गए हैं। जिन पर अब खाद्य प्रयोगशाला टीम की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दे की जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा और विजय कंवर की टीम ने बासनी में यह कार्रवाई की। पिछले कुछ दिनों से विभाग की टीम को सूचना मिल रही थी कि कई जगहों पर मिलावटी मसालों का व्यापार किया जा रहा है। इसी क्रम के टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।