भरतपुर| थाना मथुरा गेट पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आरोपी अनुपम उर्फ चीकू (32) पुत्र राममोहन जाति ठाकुर निवासी गोपालगढ़ मोहल्ला को गिरफ्तार कर कब्जे से चुराई हुई बाइक बरामद की है। बीती 21 फरवरी को नौनी हीरा थाना जगनेर जिला आगरा निवासी उम्मेदी पुत्र पीतम सिंह ने अज्ञात चोर के विरुद्ध आरबीएम अस्पताल से बाइक चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले के अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।