जोधपुर| रामजी स्वीट्स पावटा की प्रथम शाखा रामजी स्वीट्स सब्जी मण्डी चौराहा रातानाडा का शुभारंभ डॉ. रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में हुआ। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर कुंती परिहार, पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह सोलंकी, प्रेमचंद सांखला अतिथि थे। रामजी ग्रुप के डायरेक्टर रामनिवास, कुशाल सांखला ने बताया कि शुद्ध देशी घी की ताजा मावा व बंगाली मिठाइयां, स्पेशल गुलाब जामुन व नमकीन हर समय उपलब्ध रहगी।