3903de92 64d9 4bbb ac32 bd2ded417554 1721449839 UavQMJ

बजरी रॉयल्टी ठेका विवाद में कुछ लोगों पर पिस्टल दिखाकर ठेका छोड़ने और जानलेवा हमला करने के 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामला पुर थाना क्षेत्र का है । डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को सांवरमल रेगर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि जिंदल एएसटीपी प्लांट का फुटिया चौराहे पर मुहूर्त कार्यक्रम था । उसमें वो अपने पार्टनर के साथ ड्यूटी कर रहा था । उन्होंने चौराहे से पत्थर के डंपर रवाना किए गए थे जिन्हें समोडी चौराहे पर मनीष जाट , डेविड खटीक ,भगवती लाल जाट व उनके साथ स्कॉर्पियो और बोलेरो में सवार अन्य लोग 30 से 50 लोगों ने रोका और मारपीट की । उसके पार्टनर नरेंद्र चौधरी और सुनील रावत को पिस्टल दिखाकर ठेका छोड़ने के लिए डराते धमकाते हुए सरियों, लाठियों पाइप से जानलेवा हमला कर दिया । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और फरार आरोपी मनीष जाट पर 5000 का इनाम घोषित किया । एसपी राजन दुष्यंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया । इस टीम ने अपने इंटरनल सोर्सेस , लोकल पुलिसिंग और इनपुट के आधार पर पांच हजार के इनामी बदमाश पांसल निवासी मनीष पिता महादेव जाट को गिरफ्तार कर लिया ।
पहले हो चुकी है इनकी गिरफ्तारी पूर्व में पुलिस इस मामले में धर्मराज उर्फ धर्मा जाट , मिट्ठू लाल जाट , महावीर जाट , विनोद जाट , महावीर जाट , पूरण गुर्जर , गोपाल जाट , कालूराम जाट , नवरत्न उर्फ भेरू जाट , उर्फ डेविड और भगवती जाट को गिरफ्तार कर चुकी है ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी जय सुल्तान , एएसआई प्रकाश कांस्टेबल जितेंद्र सिंह , राजवीर , भगवान दान व भारत

By

Leave a Reply

You missed