करधनी थाना पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की हैं। पीड़ित पिता ने शिकायत दी है कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी चिराग सिंह सोलंकी पिछले कई समय से परेशान कर रहा हैं। आरोपी ने उसकी बेटी की फोटो एडिट कर गंदी फोटो बना ली हैं। जिसे दिखा कर वह उसे वायरल करने की धमकी दे रहा हैं। आरोपी ने इस एवज में कई बार नाबालिग से पैसा भी लिया हैं। करधनी थाना पुलिस ने पीड़िता पिता की शिकायत पर चिराग सिंह के खिलाफ पोक्सो और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की हैं। करधनी थाना सीआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि कालवाड़ रोड निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचे और आरोपी चिराग सिंह सोलंकी के खिलाफ शिकायत दी। बच्ची ने भी बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो एडिट कर रखी है उसे बार-बार धमकी देकर पैसा लेता हैं। पीड़ित बच्ची फोन-पे और यूपीआई से आरोपी को कई बार पैसा भी दे चुकी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि पैसा नहीं देने पर आरोपी उसकी फोटो वायरल करने की बार-बार धमकी देता हैं। पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी युवक चिराग सिंह सोलंकी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोपी की तलाश की जा रही हैं। आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।