badi khabren cover 1721456717 f93Ems

नमस्कार,
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1.REET पेपर लीक में ईडी की तीसरी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जयपुर टीम ने शुक्रवार देर रात राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के पेपर लीक मामले में अजमेर जेल से राजू ईराम को गिरफ्तारी किया हैं।(पढ़ें पूरी खबर) 2.जयपुर में बाइक सवार ने की युवती से छेड़छाड़
जयपुर में बाइक सवार लड़के के एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दोस्त के घर जाते समय बाइक सवार ने सुनसान जगह उसे पकड़ लिया। (पढ़ें पूरी खबर) 3.नाबालिग की फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग
करधनी थाना पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 4. कचरा-गोबर डालने की बात पर लाठियां लेकर भिड़े पड़ोसी, VIDEO
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना कस्बे के गांव माजरी कलां में शुक्रवार शाम 6.15 बजे दो पड़ोसियों में कचरा डालने की बात पर जमकर लाठियां चलीं।(पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें… 1. जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी अब खेलेंगे वॉलीबॉल
जोधपुर के सेंट्रल जेल के बंदी वॉलीबॉल खेलते नजर आएंगे। इन बंदियों को एक माह तक वॉलीबॉल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)
2. राजस्थान के 7 जिलों में आज भारी बरसात का अलर्ट
आज राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. लोगों ने थाने के सामने गुजारी रात
घर से भागकर शादी करने के मामले में युवती के परिजनों और समाज के लोगों ने शहर कोतवाली के सामने धरना लगाकर रात गुजारी।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 4. बाड़मेर स्पा सेंटर में युवक-युवतियां भिड़े, 5 गिरफ्तार
बाड़मेर शहर के लेमन स्पा सेंटर पर रुपए को लेकर युवतियों और युवक के बीच विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें… 1. अजमेर में नाबालिग से रेप की कोशिश
​​​​​​​ अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने एक युवक पर बहन से अश्लील हरकत कर धमकी देने का आरोप लगाया है​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को बचाने वाली राजस्थान की डॉक्टर
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को 14 जुलाई को अचानक हार्ट अटैक आ गया था। वे गिरकर बेहोश हो गए थे। वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. प्रोटेक्शन ऑफिसर के 4 पदों के लिए निकाली वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें… 1.खाना गर्म करते समय गैस की पाइप फटी
खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम के इकरोटिया गांव में खाना गर्म करते समय गैस की नली फट गई। ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.नवोदय में प्रवेश के आवेदन शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल तिजारा में सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 16 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1.उदयपुर के दो सेंटरों पर RAS मेन्स ​​​​​​​एग्जाम शुरू
​​​​​​​राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की और से आरएएस की मुख्य परीक्षा आज सवेरे 9 बजे शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. चित्तौड़गढ़ की ट्रेनें प्रभावित होगी
पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसलिए नामली और बड़ायला चौरासी स्‍टेशनों के बीच ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होगी।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1.हत्या के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार
कोटा-बारां नेशनल हाइवे 27 पर युवक की हत्या मामले में उसके ही 5 दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर है।​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.आईआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू
देश के आईआईटी-एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की जोसा काउंसिलिंग होने के बाद अब स्टूडेंट्स में अपने आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए उत्सुकता दिखाई दे रही है।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें… 1.जमीनी विवाद में बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ा
सीकर के खंडेला इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सुबह 8 बजे से बुजुर्ग टॉवर पर ही बैठा है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2.यूट्यूब चैनल बेचने के नाम पर युवक से ठगी
यूट्यूब चैनल बेचने के नाम पर युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर झांसे में ले लिया और पैसे ठग लिए। ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1. छोटे भाई ने किया प्रेम विवाह, बड़े से मारपीट
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक का अपहरण करके उसे नंगा कर दिया। अमानवीय तरीके से उसे पेशाब और शराब पिलाई गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया लिया।​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

By

Leave a Reply

You missed