राजमेस में राज्य सेवा नियमों को शामिल ना किए जाने से नाराज धौलपुर मेडिकल कॉलेज के सभी टीचर बेमियादी अवकाश पर जाएंगे। शुक्रवार को 22 जुलाई से बेमियादी अवकाश पर जाने की घोषणा करते हुए सभी मेडिकल टीचर ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा है। प्रिंसिपल को दिए गए ज्ञापन में डॉक्टर्स ने बताया है कि बजट सत्र में की गई घोषणा के बाद सभी डॉक्टर मेडिकल टीचर के पद पर अपने बेहतर और सुरक्षित भविष्य को लेकर आश्वस्त थे। ज्ञापन में बताया गया है कि वित्त विभाग व राजमेस में राज्य सेवा नियमों को वर्तमान में कार्यरत मेडिकल टीचर पर लागू ना करके 1 अगस्त 2024 के बाद नियुक्त होने वाले मेडिकल टीचर पर लागू करने का निर्णय किया गया है। जिसके साथ वर्तमान में कार्यरत मेडिकल टीचर को डाईग कैडर घोषित करने का निर्णय लिया गया हैं। जिससे वर्तमान मेडिकल टीचर का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिए गए ज्ञापन में डॉक्टर्स ने बताया है कि राजमेस और वित्त विभाग द्वारा बदनियति से लिए गए निर्णय से सभी मेडिकल टीचर आहत हैं। जिसको लेकर सभी मेडिकल टीचर 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश करने के साथ ही 23 जुलाई से मांगे पूरी ना होने तक राजमेस मुख्यालय जयपुर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।