सोने की अंगूठी व बाली डबल करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला से अंगूठी व बालियां छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में एक महिला सहित तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रुक्मणि देवी (75) पत्नी खानचन्द सिंधी निवासी वार्ड 31, चाचाण फैक्ट्री के पास, टाउन ने अपने बेटे गिरधारी (42) के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन की तरफ से घर आ रही थी। रास्ते में उसे एक अज्ञात महिला व एक लड़का मिला। दोनों उसे अपनी बातों में उलझाकर टेंपो में बैठाकर बस स्टैंड के नजदीक स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब में ले गए। वहां पर एक और व्यक्ति आया और उसे कहा कि वे उसकी अंगूठी व बालियां डबल कर देंगे। इसके बाद यह लोग उसे वहां से मोटर साइकिल पर बैठाकर धान मंडी ले गए। वहां उससे सोने की एक अंगूठी व सोने की दोनों बालियां लेकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसने घर पहुंचकर आपबीती बताई। पुलिस ने अज्ञात महिला सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई शम्भूदयाल स्वामी को सौंपी है।