भीषण गर्मी को देखते हुए इस साल जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व्यवसायिक संस्थाएं पौधारोपण में अपनी भूमिका निभा रही है। इसी अभियान के चलते लाइमस्टोन माइन्स एसोसिएशन झालावाड़ की ओर से पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कोटा सर्कल एसएमई यशवंत डामोर और देवीलाल व झालावाड़ माइनिंग ऑफिसर बंशीवाल झालावाड़ की मौजूदगी में परोलिया खदान से सघन पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन 1100 पौधों का रोपण किया गया। झालावाड़ एसोसिएशन की योजना है कि 1 माह में तेजी से बढ़ने और घने जंगल बनाए जाने के लिए मियावाकी पद्धति का पालन करते हुए 21 हजार पौधों का रोपण करेंगे। इस अभियान में खदान के बाद पुनर्विकसित भूमि पर पौधों की नर्सरी का विकास भी शामिल है। परोलिया माइंस पर खनन विभाग के एसएमई डामोर ने बरगद की तैयार नई पौध का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त करते हुए राधे गौ सेवा समिति से संचालित गौशाला में गोवंश को गुड प्रसाद खिलाया।पौधरोपण अभियान में लाइमस्टोन माइन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुखराज जैन, सचिव अब्दुल मुजीब, जीवा चौधरी, अली खान, और समर प्रताप सिंह शामिल रहे।