orig 1807 1 1721521704 v9fwhv

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 1300 नई बसें शामिल की जा रही हैं। इनमें से 300 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। रोडवेज की प्रशासनिक और संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्मिकों की भर्ती भी की जाएगी। सड़क दुर्घटना रहित ‘विकसित राजस्थान” का संकल्प धरातल पर साकार होगा। 1 अप्रेल, 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीयन पत्र इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जा रहे हैं। परिवहन कार्यालयों को केशलैस किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले भले मददगार व्यक्ति के लिए प्रोत्साहन राशि 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई है। साथ ही, विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-भरतपुर राजमार्गों तथा 4 राज्य राजमार्गों पर आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा। डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शनिवार को विधान सभा में परिवहन विभाग की अनुदान मांगों को पारित करवाया। बुजुर्गों को यात्रा छूट 50 प्रतिशत की
प्रदेश के 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों में 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया है। आमजन को सस्ती, सुरक्षित, आरामदायक एवं आधुनिकतम सार्वजनिक यात्री परिवहन सेवाओं का लाभ देने के लिए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए भी संकल्पित है। इसके लिए राज्य के विभिन्न बस स्टैंड, डिपो और वर्कशॉप की रिपेयर, मेंटेनेंस तथा जनसुविधा हेतु बजट प्रावधान किये गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जिला मुख्यालयों पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण और 14 स्थानों पर बस स्टैंड सम्बन्धी विकास कार्य करवाए जाएंगे।

By

Leave a Reply

You missed