screenshot20240721111049facebook 1721540682 mm5Pbg

राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री करने वाली है। इसके संकेत बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिए हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ना तय माना जा रहा है। क्योंकि इस साल के आखिर में प्रदेश की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। बीएपी सांसद ने एक्स पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मध्यप्रदेश के युवाओं को गुमराह कर अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कुछ लोग कांग्रेस में चले गए। अब ये बीजेपी में आ गए, लेकिन मैं मध्यप्रदेश के तमाम आदिवासी एवं अन्य शोषित पीड़ित समुदाय के युवा साथियों से कहना चाहूंगा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मजबूत टिकाऊ विकल्प के रूप में हम आपके साथ खड़े हैं। बहुत जल्द मध्यप्रदेश में भी कमल-कांग्रेस का रगड़ा निकालेंगे। जोहार उलगुलान। राजस्थान की राजनीति में महज 9 महीने पहले कदम रखने वाली भारत आदिवासी पार्टी बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर संसद तक पहुंचने में कामयाब रही है। इस वक्त दक्षिणी राजस्थान की 31 विधानसभा सीटों में से भारत आदिवासी पार्टी के 4 विधायक हैं। दक्षिण राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जालोर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़कर बीएपी को 17.92% वोट हासिल हुए हैं। ऐसे में अब सांसद राजकुमार रोत मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं।

By

Leave a Reply