महज 24 घंटे के भीतर एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और बेटा शामिल है । सबसे पहले कल शनिवार को पति की मौत हुई , इसके बाद मां और बेटे को तबियत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां दोनों ने आज इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया । तीनों की मौत संदिग्ध मानी जा रही है । फिलहाल पुलिस ने इनका पोस्टमार्टम करवाया है रिपोर्ट आने पर स्तिथि साफ हो सकेगी । मामला भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र का है । कस्बे में रहने वाले एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बड़लियास उप सरपंच सत्यनारायण सोनी ( 53 ) की शनिवार को खेत पर काम करने के दौरान तबियत बिगड़ने के बाद और इनकी मौत हो गई इनकी मौत की सूचना जब इनकी पत्नी ममता ( 50 ) और बेटे आशुतोष ( 19 ) को लगी तो सदमे से दोनों की तबीयत बिगड़ गई इसके चलते इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और आज इन दोनों की भी मौत हो गई । बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि कस्बे में बड़े मंदिर के पास सोनियो की गली में रहने वाले और बड़लियास के उप सरपंच सत्यनारायण सोनी की शनिवार को मौत हो गई थी । मृतक का भाई सुरेश जो इन्हीं के साथ रहता था उसने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि सत्यनारायण सोनी खेत पर मक्का की फसल की बुवाई कर रहे थे इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी । उन्हें जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।उनकी मौत की खबर सुनकर पत्नी ममता और बेटे आशुतोष की भी तबियत बिगड़ गई इन्हें पहले बड़लियास और यहां से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । आज सुबह ममता और आशुतोष ने भी दम तोड़ दिया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाया । मृतक सत्यनारायण के भतीजे सुनील सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उनके उसके अंकल सत्यनारायण की मौत से उनकी पत्नी और बेटे को सदमा लगा जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की है । पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत सामान्य नहीं हो सकती है , लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी कि उनकी मौत किस वजह से हुई । महज 24 घंटे के भीतर तीन मौत के बाद कस्बे में शोक का माहोल है । लोग दबी जुबान में इसे सुसाइड का मामला भी बता रहे हैं ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा ।चल पाएगा की इनकी मौत का क्या कारण रहा ।