1 gif 1721555543

रिया चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। रिया की गिरफ्तारी सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद ड्रग्स मामले में 8 सितंबर 2020 को हुई थी। उन्हें 28 दिन तक बायकुला जेल में रहना पड़ा था। अब हाल ही में रिया ने इन घटनाओं पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वे अब फिल्मों में काम नहीं करतीं। वे मोटिवेशनल स्पीकिंग जैसे काम करके पैसे कमाती हैं। रिया ने यह भी कहा कि आज भी कुछ लोगों को लगता है कि वे ब्लैक मैजिक करती हैं। वहीं कुछ का मानना है कि वे एक बहादुर महिला हैं। शनिवार को रिया ने अपना नया पॉडकास्ट चैप्टर 2 लॉन्च किया। इसके बारे में उन्होंने कहा कि यह पॉडकास्ट उनकी लाइफ के करेंट स्टेट को दर्शाता है। रिया के इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बतौर गेस्ट पहुंची थीं। उनकी मौजूदगी में रिया ने कहा- लोग अब इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि मैं गुजारे के लिए क्या करती हूं। मैं फिल्मों में एक्टिंग नहीं कर रही हूं। मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग जैसे काम करके पैसे कमा रही हूं। ‘मेरा पुनर्जन्म हुआ है’
रिया ने आगे कहा- हर कोई मेरे चैप्टर 1 को जानता है। मैं लाइफ के अलग-अलग फेज को पार कर चुकी हूं। अब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है। मैं इस लाइफ को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। रिया बोलीं- लोग कहते हैं मैं चुड़ैल हूं, काला जादू करती हूं
रिया ने बताया लोगों को उनकी पर्सनैलिटी से दिक्कत है, जो उन्होंने खुद बनाई है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं- इसने कुछ किया है, ये चुड़ैल है, काला जादू करती है। वहीं कुछ सोचते हैं- मैं एक स्ट्रॉन्ग लड़की हूं, हिम्मती हूं। हालांकि अब समझ में आ गया है कि इन चीजों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे महान हैं। जो आपसे नफरत करते हैं, वे भी ठीक हैं।’

By

Leave a Reply

You missed