शिवगंज शहर की शिवम नगर कॉलोनी में अज्ञात चोर एक दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के सामान सहित 25 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। शिवगंज के शिवम नगर कॉलोनी में स्थित बाण माता प्रोविजनल जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोर 25 हजार की नकदी के साथ करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक मदन कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचा। दुकान से 300 मीटर की दूरी पर दुकान का खाली गल्ला पड़ा हुआ मिला। चोरी वारदात की सूचना मदन कुमार ने शिवगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते शिवगंज पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मौका मुआयना किया। दुकानदार मदन कुमार ने बताया कि उसके दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन चोरों ने कैमरे का DVR पूरा ही तोड़ दिया। चोरों ने जिस सरिये से ताला तोड़ा वह उसे वहीं भूल गए। चोरी की वारदात से आसपास के व्यापारियों में डर का माहौल फैल गया है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।